30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जवानी तेरी बिजली की तार है’ सॉन्ग में टॉनी संग थिरकी उर्वशी, लोग बोले – Tik Tok के लिए मिला नया गाना

उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) और सिंगर टॉनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) का गाना 'जवानी तेरी बिजली की तार है..' ( Jawani Teri Bijli Ki Taar Hai ) रिलीज होते ही लोगों ने कमेंट्स देना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
'जवानी तेरी बिजली की तार है' सॉन्ग में टॉनी संग थिरकी उर्वशी, लोग बोले - टिक टॉक के लिए मिला नया गाना

'जवानी तेरी बिजली की तार है' सॉन्ग में टॉनी संग थिरकी उर्वशी, लोग बोले - टिक टॉक के लिए मिला नया गाना

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) और सिंगर टॉनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) का नया गाना 'जवानी तेरी बिजली की तार है..' ( Jawani Teri Bijli Ki Taar Hai ) रिलीज हो गया है। रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे कई लाख व्यूज मिल गए। तेज म्यूजिक, उर्वशी के लटके-झटके और टॉनी की आवाज से लबरेज ये म्यूजिक वीडियो युवाओं को खूब पसंद आ रहा है।

'जवानी तेरी बिजली की तार है..' सॉन्ग के रिलीज होते ही लोगों ने धड़ाधड़ अपने कमेंट्स देना शुरू कर दिया। अधिकतर फैंस ने गाने के बारे में कहा है कि ये गाना टिक टॉक यूजर्स के लिए नए प्रोजेक्ट की तरह है।

अब लोग इस गाने पर लिप्सिंग और डांस कवर करके धमाल मचाने वाले हैं। हालांकि कई यूजर्स ऐसे भी जिन्हें ये गाना खास पसंद नहीं आया। ऐसे लोगों ने कमेंट कर कहा है कि हाई बीट और डांस के कारण गाने का मजा खराब हो गया है।

कुछ लोगों ने गाने के बोल को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि टॉनी और उर्वशी के डाई हार्ड फैंस के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं। उन्होंने कमेंट्स में दोनों की तारीफों के पुल बांधे हैं।