
rupali ganguli
छोटे पर्दे की मशहूर कलाकार रुपाली गांगुली के एक साथ एक बड़ी घटना हुई। रुपाली पर बीते शनिवार सुबह कुछ बाइकर्स ने हमला कर दिया है। खबरों की मानें तो ये घटना मुंबई के वर्सोवा में भारत नगर जंक्शन के पास हुई घटी हैं। इस घटना में रुपाली को काफी गंभीर चोटें आईं हैं। रुपाली ने इस घटना की शिकायत तुरंत पुलिस को दी। उसके कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
घटना के वक्त 4 साल के बेटे के साथ थी रुपाली:
रिपोर्ट्स की माने तो घटना के वक्त रुपाली अपने 4 साल के बेटे के साथ ही। रुपाली मुंबई के वर्सोवा में अपने बेटे को कार से स्कूल छोड़ने जा रही थीं। इसी दौरान दो युवक बाइक से वहां पहुंचे और उन्होंने रुपाली की कार को रोक लिया और किसी बात पर रुपाली से झगड़ने लगे। इसके बाद बात इनती बढ़ गई कि उन्होंने रुपाील पर हमला कर दिया। इससे पहले कि रुपाली कुछ समझ पाती रुपाली बुरी तरह से घायल हो गई। उन लोगों ने ऐसा क्यों किया ये खुद रुपाली को नहीं पता।
रुपाली के हमलावर हुए गिरफ्तार:
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों युवकों ने कार का शीशा तोड़कर रुपाली पर हमला किया था। इस हमले में रुपाली को गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। पुलिस ने हमला करने के आरोप में दो शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस शो से रुपाली को मिली थी पहचान:
रुपाली टीवी के कई शो में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वो 'साराभाई वर्सेज साराभाई 2' नजर आईं थी। इसके पहले रुपाली को छोटे पर्दे पर पहचान 'संजीवन' सीरियल में निभाए डॉ सिमरन चोपड़ा के किरदार से मिली थी।
Published on:
05 Aug 2018 10:41 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
