
पति करण के प्यार में पागल, प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रही थी जेनिफर विंगेट, क्या पता था पीठ पीछे दूसरी एक्ट्रेस संग...
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Jennifer Winget आज अपना 34वां Birthday मना रही है। आखिरी बार जेनिफर शो 'बेपनाह' में नजर आईं थीं। जेनिफर के बारे में आज कौन नहीं जानता। उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उनके हर शो ने उन्हें और हिट बनाया। अपने काम से जेनिफर लगातार सक्सेस पाती गईं। लेकिन एक ओर जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सफलता के झंडे गाड़े वहीं पर्सनल लाइफ में जेनिफर को कई दुखों का सामना करना पड़ा है।
जेनिफर एक तलाकशुदा एक्ट्रेस हैं। उन्होंने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी और दोनों ने बीच आपसी मनमुटाव के चलते तलाक हो गया था। इसके बाद करण ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर ली लेकिन जेनिफर अब भी सिंगल हैं।
एत इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा हुआ था कि करण और जेनिफर तलाक से कुछ समय पहले फैमिली प्लानिंग कर रहे थे और उसी दौरान दोनों एक दूजे से अलग हो गए। आमिर खान की फिल्म अकेले हम अकेले तुम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर की लव लाइफ बिल्कुल भी सही नहीं रही।
करण सिंह ग्रोवर उनके पहले बॉयफ्रेंड थे और जेनिफर की करण से पहली मुलाकात उनके शो कसौटी जिंदगी की के सेट पर हुई। उस शो के सेट से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उसके बाद दोनों शो दिल मिल गए में नजर आए जहां दोनों ने शादी कर ली।दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया।
Published on:
30 May 2019 09:34 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
