
birthday special sara khan bathtub video controversy
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने 'सपना बाबुल का...विदाई' सीरीयल से घर-घर में पहचान बनाई। आज वह टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। सारा का जन्म 6 अगस्त, 1989 को हुआ था। 2007 में मिस भोपाल रह चुकी एक्ट्रेस सारा अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं।
हाल में सारा की बहन आयरा ने इंस्टाग्राम पर गलती से बाथटब वीडियो शेयर कर दिया था। जिसे बाद में डिलीट कर दिया। सारा ने इसे गलती बताया. सारा का कहना है कि उन्होंने ऐसा पब्लिसिटी के लिए कतई नहीं किया। सारा ने कहा कि, 'मेरी बहन ने जिस समय ये वीडियो बनाया, उस वक्त वे नशे में थी। उसने वीडियो तत्काल डिलीट कर दिया था।'
सारा ने आगे कहा, ' मेरी बहन ने ये वीडियो सिर्फ फन के लिए बनाया था। लेकिन पता नहीं था ये सब हो जाएगा। अब दुनिया काफी तेज हो चुकी है, कभी-कभी टेक्नोलॉजी का फास्ट होना, नुकसानदेह हो जाता है।'
यही नहीं इस वीडियो को डिलीट करने के तुरंत बाद सारा की बहन आयरा ने अपनी बाथटब में क्लिक की गई एक तस्वीर शेयर कर दी। शायद ऐसा उन्होंने इसलिए भी किया ताकि फैन्स को लगे कि वीडियो में सारा नहीं वह खुद हैं। गौरतलब है कि 2010 में सारा बिग बॉस कंटेस्टेंट अली मर्चेंट के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आई थीं।
इसके अलावा उन्होंने 'ससुराल सिमर का', 'भाग्यलक्ष्मी', 'संतोषी मां' और 'शक्ति अस्तित्व सिमर का' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह 'जरा नच के दिखा', 'नच बलिए', 'कॉमेडी क्लासेस' और '10 का दम' में भी दिखाई दे चुकी हैं।
Updated on:
06 Aug 2018 11:18 am
Published on:
06 Aug 2018 11:16 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
