12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाथटब में नहाते हुए वीडियो को लेकर विवादों में आई थी टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस, आजतक दे रही सफाई…

एक्ट्रेस सारा खान ने 'सपना बाबुल का...विदाई' सीरीयल से घर-घर में पहचान बनाई। आज वह टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 06, 2018

birthday special sara khan bathtub video controversy

birthday special sara khan bathtub video controversy

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने 'सपना बाबुल का...विदाई' सीरीयल से घर-घर में पहचान बनाई। आज वह टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। सारा का जन्म 6 अगस्त, 1989 को हुआ था। 2007 में मिस भोपाल रह चुकी एक्ट्रेस सारा अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं।

हाल में सारा की बहन आयरा ने इंस्टाग्राम पर गलती से बाथटब वीडियो शेयर कर दिया था। जिसे बाद में डिलीट कर दिया। सारा ने इसे गलती बताया. सारा का कहना है कि उन्होंने ऐसा पब्ल‍िसिटी के लिए कतई नहीं किया। सारा ने कहा कि, 'मेरी बहन ने जिस समय ये वीडियो बनाया, उस वक्त वे नशे में थी। उसने वीडियो तत्काल डिलीट कर दिया था।'

सारा ने आगे कहा, ' मेरी बहन ने ये वीडियो सिर्फ फन के लिए बनाया था। लेकिन पता नहीं था ये सब हो जाएगा। अब दुनिया काफी तेज हो चुकी है, कभी-कभी टेक्नोलॉजी का फास्ट होना, नुकसानदेह हो जाता है।'

यही नहीं इस वीडियो को डिलीट करने के तुरंत बाद सारा की बहन आयरा ने अपनी बाथटब में क्लि‍क की गई एक तस्वीर शेयर कर दी। शायद ऐसा उन्होंने इसलिए भी किया ताकि फैन्स को लगे कि वीडियो में सारा नहीं वह खुद हैं। गौरतलब है कि 2010 में सारा बिग बॉस कंटेस्टेंट अली मर्चेंट के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आई थीं।

इसके अलावा उन्होंने 'ससुराल सिमर का', 'भाग्यलक्ष्मी', 'संतोषी मां' और 'शक्ति अस्तित्व सिमर का' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह 'जरा नच के दिखा', 'नच बलिए', 'कॉमेडी क्लासेस' और '10 का दम' में भी दिखाई दे चुकी हैं।

हज 4 साल की उम्र में 100 से ज्यादा गाने गा चुके हैं उदित नारायण के बेटे, इस गाने ने बनाई थी पहचान

सलमान के बाद प्रियंका ने संजय लीला भंसाली को किया नाराज, क्या बॅालीवुड से कटने वाला है पीसी का पत्ता?

अमिताभ बच्चन के समधी और श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा का हुआ निधन