26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Abdu Rozik: टीवी सीरियल से डेब्यू करेंगे अब्दु रोजिक, जी टीवी के इस शो में निभाएंगे अहम किरदार

Abdu Rozik: अब्दु रोजिक को रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' से इंडिया में पहचान मिली थी। अब अब्दु फाइनली एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस टीवी शो में नजर आएंगे सिंगर अब्दु।

2 min read
Google source verification
msg891835523-25483.jpg

अब्दु राजिक करेंगे टीवी शो में एक्टिंग

Abdu Rozik: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 16वें सीजन में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी आया था, जिसने अपने क्यूट अंदाज से सबका दिल जीत लिया था। यह कौन था इस बात का पता सबको है....सही सोचा आपने, हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक की। अब्दु रोजिक एक शानदार सिंगर हैं और बिग बॉस का हिस्सा भी रहे चुके हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु को अब एक टीवी सीरियल में काम करने के लिए चुना गया है। 19 साल के अब्दु जल्द ही छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। चलिए जानते हैं कौन सा है यह शो और कब होगा इसका प्रसारण…

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक जी टीवी के 'प्यार का पहला नाम: राधा मोहन' नामक सीरियल में नजर आएंगे। अब्दु इस सीरियल में एक कैमियो रोल निभाते दिखाई देंगे। इस खबर से अब्दु के फैंस काफी खुश हैं और वह जल्द से जल्द अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को पर्दे पर अभिनय करते हुए देखना चाहते हैं।

अब्दु राजिक जल्द नजर आएंगे जी टीवी के शो में। IMAGE CREDIT:

गुनगन के जन्मदिन पर होगी अब्दु की एंट्री
आगामी ट्रैक में, मोहन (शब्बीर अहलूवालिया) और तुलसी (कीर्ति नागपुरे) की बेटी गुनगुन (रीज़ा चौधरी ) को अपना जन्मदिन मनाते हुए दिखाया जाएगा। दामिनी (संभाना मोहंती) अब्दु को गुनगुन का अपहरण करने के लिए भेजती है।

बाद में पता चला कि अब्दु के कैरेक्टर का इरादा गुनगुन को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं था बल्कि वह पैसे के लिए दामिनी के आदेशों का पालन कर रहा है। रीज़ा और अब्दु लास्ट में अच्छे दोस्त बन जाएंगे और फिर उसे दामिनी से बचाएगा। अब्दु जल्द इस कैमियो ट्रैक की शूटिंग शुरू करेंगे।''

कब और कहां देखें शो
Pyar Ka Pehla Naam: Radha Mohan टीवी सीरियल 2 मई 2022 को जीटीवी पर टेलिकास्ट हुआ था। आप इसे जी5 पर भी देख सकते हैं। इसमें शब्बीर अहलूवालिया, निहारिका रॉय जैसे स्टार्स हैं। 26 जून से 2 जुलाई 2023 तक एक घंटे का स्पेशल एपिसोड चलेगा। आप इसे साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक देख पाएंगे।