5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेशर्म रंग’ में डूबी दिखीं ये टीवी एक्ट्रेसेस, दीपिका पादुकोण के अनूठे हुक स्टेप्स किए फॉलो

Besharam Rang : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस सॉन्ग के दीवाने फैंस में अब टीवी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हो गया है। दीपिका के हुक स्टेप्स फॉलो करती नजर आईं ये हसिनाएं...

2 min read
Google source verification
besharatv.jpg

Besharam Rang Song Hook Steps Follow by TV actresses

TV Actresses Reels On Besharam Rang : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के पहले सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Song) ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दीपिका पादुकोण ने इस सॉन्ग में अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस से सभी हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है। ऑडियंस की बात करें तो उन्हें ये गाना बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने और डांस मूव्स पर रील्स बनने भी शुरू हो गए हैं। दीपिका के डांस मूव्स इतने पॉपुलर हो गए है कि अब टीवी एक्ट्रेस भी उनके डांस मूव्स को कॉपी कर रही हैं। उन्होंने भी ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Reels) पर रील्स बनाई हैं आपको बता दें कि अबतक टीवी एक्ट्रेस हिना खान, कनिका मान और शिवांगी जोशी ने फिल्म pathaan के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं। इस सभी टीवी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया साइट पर डांस का धमाकेदार वीडियो शेयर किया है। जिन्हें देखकर फैंस बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। सभी अपनी-अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को कमेंट्स और लाइक कर रहें हैं।


हिना खान का किलर डांस मूव

सबसे पहले बात करते है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम हिना खान (Hina Khan) की। हिना ने ‘बेशरम रंग’ पर एक रील बनाई है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद भी आ रही है। इस रील में हिना खान अपने डांस मूव्स और कातिल अदाओं से फैंस को घायल कर दिया है। इस वीडियो में पीच कलर की वन शोल्डर सीक्विन शिमरी ड्रेस में हिना खान चमचमाती नजर आ रही हैं। खुली जुल्फें और सटल मेकअप में उनका यह लुक एकदम परफेक्ट दिखा। अभी तक हिना की इस रील को ढाई लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही का अबतक का सबसे धमाकेदार लेटेस्ट डांस


शिवांगी जोशी का हॉट डांस

टीवी सीरियल ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu-2) फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने भी ‘बेशरम रंग’ पर अपने किलर मूव्स दिखाए है। ऑरेंज और व्हाइट ड्रेस में शिवांगी जोशी अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। फैंस उनके इस वीडियोज को भी काफी पसंद कर रहे हैं। अबतक करीब 4 लाख लोगों ने इस रील को लाइक किया है।
यह भी पढ़ें : अवॉर्ड शो में दिखा सितारों का जलवा


कनिका मान का 'बेशर्म रंग'

‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ फेम कनिका मान ने बर्फीले पहाड़ पर इस सॉन्ग की अनोखे ढंग से रील बनाई। कनिका का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही मिनटो में वारयल हो गया। कनिका ने बर्फ पर दिखाए अपने कातिलाना डांस मूव्स। अबतक कनिका की इस रील को 2 लाख से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : लोगों के दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आखिर किसके फैन हैं


यब भी पढ़ें : शादी के बाद पति संग भिड़ती दिखीं देवोलीना भट्टाचार्जी, देखें वीडियो

(boycott pathan) एक तरह जहां लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस गाने का जमकर विरोध कर रहे हैं। नेता से लेकर हिंदू संगठन तक, ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। (boycott pathan Deepika Padukone song) उनकी नाराजगी गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ड्रेस और ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Song Controversy) के गाने के बोल को लेकर है।
यह भी पढ़ें : दिशा पटानी और उनके नए बॉयफ्रेंड बाथरूम में हुए बेकाबू, वीडियो हुआ वायरल