
डॉली सोही का 48 साल की उम्र में निधन
Dolly Sohi Death: टीवी जगत से बेहद शॉकिंग खबर आ रही है। पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकी फेमस एक्ट्रेस ने कैंसर के चलते डॉली सोही ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन उनकी बहन अमनदीन सोही की मौत के 48 घंटे बाद हुआ है। एक्ट्रेस खुद 48 साल की थी। उन्होंने ‘कलश’, ‘हिटलर दीदी’, ‘देवों के देव महादेव’ जैसे सुपरहिट सीरियल में काम किया था।
डॉली सोही का सर्वाइकल कैंसर का इजाल चल रहा था वह पूरी तरह से गंजी हो गई थी। उनके सारे बाल उड़ चुके थे और वह फिर भी दुनिया के सामने दंबग रहती थी और अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती थी। अब उन्होंने अंतिम सांस ली है वहीं, उनकी बहन अमनदीप का निधन पीलिया की वजह से हुआ है। डॉली सोही के परिवार ने उनके निधन का पुष्टि की है।
डॉली के परिवार ने कहा, “हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम सदमे में हैं। अंतिम संस्कार आज दोपहर को होगा।” बता दें कि एक्ट्रेस के भाई मनु ने कंफर्म किया था कि उनकी बहन और टीवी अभिनेत्री अमनदीप सोही का निधन हो गया हैय़ इसके कुछ ही देर बाद डॉली सोही के निधन की भी खबर आई।
Published on:
08 Mar 2024 08:35 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
