
cannes-2019-jitesh-pillai-mock-hina-khan-kangana-sister-reply
इन दिनों पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में Cannes 2019 की ही चर्चा है। दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) से लेकर प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) और कंगना रनौत ( kangana ranuat ) के Cannes लुक्स जमकर वायरल हो रहे हैं। इनके अलावा एक और एक्ट्रेस है जो सुर्खियों में हैं। वह हैं हिना खान ( Hina Khan ) हिना ने भी इस साल Cannes में शिरकत की है। उनका लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन इसी बीच फिल्मफेयर के एडिटर जितेश पिल्लई ने हिना को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया।
दरअसल पिल्लई ने अपने पोस्ट में हिना खान की तस्वीर शेयर की थी, जो कि कान्स 2019 के रेड कार्पेट की थी। एडिटर ने अपने इस पोस्ट में कैप्शन डाला है- ‘कान्स अचानक चांदीवाली स्टूडियोज बन गया क्या?’
इस पोस्ट को देख कर कंगना की बहन रंगाली काफी गुस्सा हो गईं। उन्होंने एडिटर की जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा, 'इन्हें देखें, वह एक्ट्रेस अपनी कड़ी मेहनत से फिल्म फेस्टिवल में पहुंची है। अपनी फिल्म को प्रेजेंट कर रही है। लेकिन जितेश पिल्लई मौसी जी उन्हें सबके सामने ह्यूमिलेट कर रहे हैं। इसलिए कि वह एक आउटसाइडर हैं। यह एक मूवी माफिया है, ऐसे लोगों को कंगना खत्म करना चाहती हैं। '
Published on:
17 May 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
