
charu asopa accused of cheating on sushmita sen brother rajeev sen
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) एक बार फिर अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में बने हु हैं। राजीव सेन और चारू आसोपा के रिश्ते शादी के बाद से ही रिश्ते बिगड़े हुए हैं। अलग होने के बाद से दोनों चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों अपने मतभेदों को खत्म कर दोनों साथ आए थे और कामयाब भी रहे थे, लेकिन एक बार फिर दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर हुए पैचअप के बाद अब दूसरी बार मामला फिर तलाक तक पहुंच चुका है। अब चारू ने राजीव सेन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। चारु ने राजीव पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
हाल ही में क मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में चारु ने कहा कि ‘बीकानेर में कुछ महीने रहने के बाद मैं मुंबई लौटी। प्रेग्नेंसी का ज्यादातर टाइम मैंने यहीं बिताया। वह गोरेगांव ईस्ट से बांद्रा अपने जिम के लिए सुबह 11 बजे निकलते थे और रात को लगभग 11 बजे, कभी 7, 8 या 9 बजे घर लौटते थे। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्हें इतने घंटे क्यों लगते हैं तो वह अक्सर कहते, जब मैं मैप पर ट्रैफिक देखता हूं तो बांद्रा कैफे में कॉफी पीता हूं और ट्रैफिक कम होने का इंतजार करता हूं और फिर मैं घर के लिए निकलता हूं। मुझे भरोसा था।
यह भी पढ़ें- शर्लिन चोपड़ा के आरोपों पर ठनका राखी सावंत का दिमाग
चारु ने आगे बताया कि 'कई बार बताया कि वह कार में सोए और दूसरे भी बहाने होते थे। एक बार वह बिना बताए दिल्ली चले गए और मैं चीजें इधर-उधर कर रही थी तभी मुझे उनके बैग में कुछ मिला, जिससे मुझे पता चला कि वह मुझे धोखा दे रहे हैं।'
चारु आगे कहती हैं, 'मैंने यह बात परिवार को बताई। जब भी ऐसा होता मैं सोचती कि बस अब मैं नहीं रहूंगी। कहीं ना कहीं मैंने उससे इतना प्यार कया है कि मैं उसकी गलतियों को भूल जाती। मैंने हमेशा उसे मौका देकर नए सिरे से शुरुआत के बारे में सोचा। शादी के 3.5 साल एक नई शुरुआत के इंतजार में चले गए।'
हाल ही में चारु ने राजीव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने राजीव के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का भी आरोप लगाया था। चारु ने राजीव सेन से 2019 में शादी रचाई थी, जो एक बिजनेसमैन, कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई भी हैं। शादी के दो साल बाद 1 नवंबर 2021 को कपल बेटी ज़ियाना के पेरेन्ट्स बने हैं।
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस रंभा का हुआ कार एक्सीडेंट
Published on:
01 Nov 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
