शर्लिन चोपड़ा के आरोपों पर ठनका राखी सावंत का दिमाग, कहा- '6 महीने बाद फिर नया रेप केस ले आएगी'
नई दिल्लीPublished: Nov 01, 2022 11:15:25 am
जब से निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) ने टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में एंट्री ली है तब से तबाही मची हुई है। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साजिद खान (Sajid Khan) पर गंभीर आरोप लगा थे, जिसपर अब राखी सावंत का गुस्सा फूटा है।


rakhi sawant spoken in support of metoo accussed sajid khan actress angry on sherlyn chopra
इस बार टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है। शो से साजिद को बाहर करने की लगातार अपील और मांग की जा रही है। ऐसे में लोग सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शो के मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।