21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CID: 6 साल बाद ‘सीआईडी’ की वापसी, क्लिप में दिखा ‘एसीपी प्रद्युमन’ का फायर मोड अंदाज

CID: चर्चित टेलीविजन शो 'सीआईडी' एक नए एपिसोड के साथ बहुत जल्द वापस आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Oct 24, 2024

CID

CID

CID: टीवी का मशहूर जासूसी शो ‘सीआईडी’ 6 साल बाद वापसी कर रही है। फिल्म मेकर्स ने वीडियो क्लिप जारी कर फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। आज सोनी चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेकर्स ने शो का पहला झलक शेयर किया है। जिसमें एसीपी प्रद्युमन के रोल में शिवाजी साटम धाकड़ अंदाज में नजर आ रहे हैं।

26 अक्टूबर को आने वाला है 'शो का पहला प्रोमो

जी हाँ इंतजर की घड़िया हुईं समाप्त! आप सबके चाहते स्टार एसपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम), इंस्पेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) की जोड़ी 6 साल बाद फिर देखने को मिलेगी। लगभग दो दशक तक इस सीरियल ने भारत के हर घर में हर व्यक्ति का मनोरंजन किया। लेकिन जब शो खत्म हुआ तो फैंस ना खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया भी दी।

लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी है! 'शो का पहला प्रोमो 26 अक्टूबर को आने वाला है। मेकर्स ने वीडियो क्लिप में हिंट दे दिया है।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा

मेकर्स ने कैप्शन दिया, "अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें, 26 अक्टूबर को एक ब्लॉकबस्टर प्रोमो वीडियो लॉन्च किया जाएगा।"

देखें वीडियो-