31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CID Season 2 Release Date: टीवी पर इस दिन दस्तक देगा CID 2, नोट कर लें तारीख

CID Season 2 Release Date: सीआईडी 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस दिन से टीवी पर शुरू होगा ये शो…

2 min read
Google source verification
CID Season 2 Release Date out

CID Season 2 Release Date out

CID Season 2 Release Date: टीवी का चर्चित शो CID 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो गया है। शो किस दिन टीवी पर दस्तक देगा उसकी डेट सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। मेकर्स ने टेलीकास्ट डेट बताते हुए एक टीजर भी जारी किया है। साथ ही प्रीमियर डेट भी अनाउंसमेंट हो गई है। क्राइम ड्रामा शो CID 2 की तारीख ने दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी दी है। CID 2 का पहला सीजन यानी CID साल 1998 में आया था जो लगभग 21 साल तक लोगों की पसंद बनकर रहा था।

CID 2 की टेलीकास्ट डेट आई सामने (CID Season 2 Release Date)

CID 2 की टेलीकास्ट डेट को लेकर मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर की सभी जानकारी दी है। पूरे 21 साल सोनी टीवी पर आने वाला ये क्राइम ड्रामा शो CID दर्शकों का पसंदीदा शो हुआ करता था, ये एक ऐसा शो था, जिसकी तगड़ी ऑडियंस थी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस शो के दीवाने थे। इसकी पॉपुलैरिटी इतनी थी कि ये शो जब तक ऑनएयर रहा दर्शकों की पहली पसंद रहा। इसी वजह से एक बार फिर शो अपने दूसरे सीजन के साथ टेलीकास्ट होने वाला है। बता दे, सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल पेज पर प्रोमो जारी किया है। इसी के साथ डेट भी अनाउंस कर दी है।

यह भी पढ़ें : अर्जुन कपूर ने मलाइका से अलग होकर पहली बार दिया ये बयान, बोले- जिनसे प्यार करते हो उन्हें…

सोनी टीवी ने प्रोमो भी किया जारी (CID 2 New Promo)

सोनी टीवी ने प्रोमो जारी करते हुए लिखा, "अपराधी चाहे कितना भी दरवाजा बंद कर लें, दया से नहीं बचेंगे, देखिए सीआईडी 21 दिसंबर से शनिवार और रविवार रात 10 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।" प्रोमो की बात करें तो इसमें दया का एक दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है, - दुश्मन को लगा आसान है मुझे मिटाना, जो भूल चुके हैं उन्हें याद है दिलाना, लौट कर ना आ सकूं, इतनी दूर गया नहीं, जो आसानी से मर जाए वह दया नहीं।” अब फैंस इसे देखने के लिए काफी खुश है। बताते चलें कि CID सीजन 2 अगले महीने यानी 21 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा।