scriptComdey Show 'The Kapil Sharma Show' to telecast again on 21 August | 'द कपिल शर्मा शो' फिर से होने जा रहा ऑन एयर, 21 अगस्त से होगा प्रसारण! | Patrika News

'द कपिल शर्मा शो' फिर से होने जा रहा ऑन एयर, 21 अगस्त से होगा प्रसारण!

Published: Jul 16, 2021 04:44:24 pm

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ऑन एयर होने वाला है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह शो 21 अगस्त से ऑन एयर होगा। इससे पहले इसके 25 जुलाई को आने की खबरें थीं।

the_kapil_sharma_show.png

मुंबई। कॉमेडी टीवी शो 'द कपिल शर्मा' शो एक बार फिर से ऑन एयर होने को तैयार है। पिछली बार ये शो कॉमेडियन कपिल शर्मा के पत्नी गिन्नी चतरथ के प्रेग्नेंट होने के दौरान ऑफ एयर किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल का यह शो फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापसी कर रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह शो अब 21 अगस्त को वापसी करेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.