
Ali Asgar
कपिल शर्मा के शो में दादी का किरदार निभाने वाले एक्टर, कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जी हां, अली असगर बीते दिन कार दुर्घटना (Ali Asgar car accident) का शिकार हो गए हैं। लेकिन उनके फैंस को घबराने की जरुरत नहीं है। दरअसल, अली की कार ट्रक से टकराई जरूर है लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
अली ने अपने एक्सीडेंट की खबर जानकारी खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस से शेयर की है। हाल ही में अली ने ट्वीट करते हुए बताया, 'उनकी कार को एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी कार ट्रक से जा टकराई। इस घटना में अली को कोई चोट नहीं आई हैं।' साथ ही अली ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा भी किया।
घटना के बारे में बताते हुए अली ने बताया, 'वह कार चला रहे थे। पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। वह सिग्नल पर इंतजार कर रहे थे तभी उन्हें तेज आवाज आई। इसके बाद उनकी गाड़ी आगे खड़े ट्रक में जा टकराई।' इसके दुर्घटना के बाद अली असगर काफी घबरा गए थे। उन्होंने ने आगे कहा कि अगर गाड़ी चल रही होती तो ये दुर्घटना और भी गंभीर रूप ले सकती थी।
Published on:
12 Mar 2019 09:19 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
