
Bharti Singh
डिस्कवरी जीत के पॉपुलर शो ‘कॉमेडी हाई स्कूल‘ में अब 'कॉमेडी की महारानी' भारती सिंह अपने फैन्स को गुदगुदाने आ रही हैं। भारती सिंह की चर्चित शादी के बाद अब यह मल्टी-टैलेंटेड कलाकार ‘कॉमेडी हाई स्कूल‘ में शामिल होने जा रही हैं।
कॉमेडियन भारती सिंह इस शो में जूनागढ़ की राजकुमारी के रोल में नजर आएंगी, जो स्कूल के लिए दान करना चाहती हैं। वे इस शो में राम कपूर के साथ रोमांस करती भी नजर आएंगी। अब जल्द ही स्टैंडअप कॉमेडियन अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, रैपिंग और डांस के हुनर से दर्शकों को लोटपोट करने को तैयार हैं।
‘कॉमेडी हाई स्कूल‘ में अपने प्रवेश को लेकर भारती कहती हैं, ‘‘इस विधा (काॅमेडी) के प्रति मेरे प्यार और ‘कॉमेडी हाई स्कूल‘ के अनोखे काॅन्सेप्ट के चलते ही मैं इस शो में आई हूं। ‘कॉमेडी हाई स्कूल‘ टेलीविजन पर किसी हास्य उत्सव से कम नहीं है। इस शो में मैंने राम कपूर, परितोष त्रिपाठी, गोपाल दत्त और सभी कलाकारों के साथ मिलकर शानदार वक्त गुजारा है। मुझे यकीन है कि दर्शकों को इस शो के आगामी एपिसोड्स में बहुत मजा आएगा और वे इस शो में मेरे सफर को पसंद करेंगे।‘‘
'कॉमेडी हाई स्कूल' समाज, संस्कृति, शिक्षा और ताजा घटनाक्रमों पर एक हल्का-फुल्का नजरिया है, जिसे एक क्लासरूम के माध्यम से पेश किया जा रहा है। स्कूल में अलग-अलग विषयों के टीचर्स भी हैं जैसे इंग्लिश, हिंदी और पर्सनालिटी डेवलपमेंट। साथ ही एक अनुशासनप्रिय प्रिंसिपल और एक सिद्धांतवादी ट्रस्टी भी हैं। ‘कॉमेडी हाई स्कूल‘ में हर हफ्ते मशहूर सेलिब्रिटीज अलग-अलग अवतारों में पहुंचते हैं। राम कपूर के अलावा इस शो में गोपाल दत्त, परितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी शामिल हैं।
‘कॉमेडी हाई स्कूल‘, 24 मार्च 2018 से टेलीकॉस्ट होने को तैयार है।
Updated on:
24 Mar 2018 11:30 am
Published on:
23 Mar 2018 11:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
