
Bharti Singh
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया चिंतत है, दुनियाभर में 10 लाख से ज़्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके है, और इस महामारी से मौत का आंकड़ा 53 हज़ार के पार जा चुका है, अमेरिका जैसा सुपर पॉवर घुटनों पर आ गया है। इस विपत्ति के दौर में सभी चिंतित हैं, लेकिन कुछ लोग हमेशा हंसते-हंसाते रहते हैं। उन्हीं में से एक हैं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह। भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में भारती अपने हबी की पीने की आदत पर चुटकी लेते हुए ठेठ पंजाबी में पूछती हैं
"क्या बात है आज कल पीते नहीं हो, पीना छोड़ दिया क्या?" ये सुन कर भारती के हसबैंड हर्ष ने लाचारगी में जवाब दिया "छोड़ा तो नहीं क्या करें ठेका जो बंद है।" भारती सिंह का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भारती सिंह (Bharti Singh) अभी हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह घर में पोछा लगाती नजर आ रही थीं। इसमें उन्होंने कहा कि अगर आपको लगे कि आपका घर छोटा है तो एक बार पोछा मारकर जरूर देख लेना, गांव जितना लगने लगेगा।
Updated on:
03 Apr 2020 03:06 pm
Published on:
03 Apr 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
