29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस की जंग में टीवी एक्टर करण वाही ने दान कर दी अपनी पूरी सेविंग्स

करण (Karan Wahi) ने अपनी सारी सेविंग्स कोरोना वायरस की जंग में दान कर दी है और इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं बल्कि उनके एक करीबी दोस्त ने किया है।  

2 min read
Google source verification
karan_wahi_donation2.jpg

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना की जंग में पूरा देश एकजुट है। बॉलीवुड से कई सितारों ने आगे आकर गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। वहीं अब टीवी एक्टर करण वाही (Karan Wahi) ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। करण ने अपनी सारी सेविंग्स कोरोना वायरस की जंग में दान कर दी है और इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं बल्कि उनके एक करीबी दोस्त ने किया है।

View this post on Instagram

🏡

A post shared by Karan Wahi 💜 (@karanwahi) on

इसके बाद टीवी एक्ट्रेस और करण की दोस्त आशा नेगी (Asha Negi) अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में करण के एक दोस्‍त का पोस्‍ट शेयर किया। पोस्‍ट में लिखा है, 'क्योंकि मुझे मालूम है कि करण इस बारे में कभी नहीं बोलेगा, इसलिए मैं बता रहा हूं कि मुझे उसका दोस्‍त होने में कितना गर्व है। उसने अपनी हाल ही की पूरी सेविंग्स उन लोगों के लिए डोनेट की है जो कोरोना काल में बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं।' करण के इस कदम की जैसे ही उनके फैंस को पता चला तो वह उनकी सराहना करने लगे।

इसके अलावा करण ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर बताया था कि वह अपनी बिल्डिंग के गार्ड की मदद कर रहे हैं। करण वीडियो में कहते हैं- 'मैंने और मेरे पड़ोसियों ने ये कदम उठाया है कि हमारी बिल्डिंग के गार्ड्स हैं, उन्हें अगर खाना पीना, कपड़े चाहिए तो हम उन्हें लाकर देंगे। क्योंकि वो अपने घर से दूर हैं और हमें सुरक्षित रख रहे हैं। जो लोग घर पर हैं, सुरक्षित है और दूसरों की मदद करने में सक्षम हैं, तो वो आगे आए और लोगों की मदद करें।'