नई दिल्ली। ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) का क्रेज दर्शको में फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही दिखाई दे रहा है। दर्शक भाईजान यानी की सलमान खान (Salman Khan) को चुलबुल पांडे (Chulbhul Pandey) के रोल में दिखने को काफी बेताब नज़र आ रहें है। वहीं सलमान खान भी फैन्स में ‘दबंग 3’ को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाते ही जा रहे हैं। वैसे तो फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं लेकिन ‘दबंग 3’ का नया गाना ‘मुन्ना बदनाम’ (Munna Badnam) रिलीज़ हो चुका है। जी हां, मुन्नी बदनाम से प्रभावित इस गाने को एक नयापन दिया गया है। गाने के रिलीज़ होते ही गाने को फैन्स का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है। इस गाने के सभी गानों के केवल ऑडियो ही रिलीज़ हुए है। इन गानों की वीडियों के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।