18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DID Season 6: हफ्तों दर्शको को एंटरटेन करने के बाद शो पहुंचा अपने आखिरी पड़ाव पर

टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित डांसिग शो में शुमार "Dance India Dance season 6" हफ्तों के सफरनामें के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Feb 17, 2018

Dance India Dance season 6 Grand Finale

Dance India Dance season 6 Grand Finale

टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित डांसिग शो में शुमार "Dance India Dance season 6" हफ्तों के सफरनामें के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। Dance India Dance season 6 का Grand Finale कई मामलों में खास होने वाला है।

फिनाले में जहां एक तरफ शो के 'ग्रेन्ड मास्टर मिथुन दा' होंगे तो वही जज के रुप में Choreographer Mudassar Khan, Marzi Pestonji और Mini Pradhan भी मौजूद रहेंगी। साथ ही शो के Grand Finale में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी शिरकत करेंगी। बता दे कि चित्रागंदा सिंह ने हाल ही में जज के रुप में "Dance India Dance Li’l"Masters से एक नयी पारी की भी शुरुआत कर चुकी हैं।

बता दें कि पिछले 10 सालों से लगातार चल रहे इस शो ने देश में डांस के के्रज को काफी बढ़ाया है।खास तौर से इस शो ने युवाओं को डांस के लिए प्रेरित किया । इससे निकले कई डांसर जैसे धर्मेश, पुनीत, शक्ति कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। सालों बाद आज भी इस शो की पॉपुलैरिटी कायम है।

PADMAN DAY 7:फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, अब अक्षय का निशाना 100 करोड़ी क्लब

इस सीजन के Grand Finale के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि डांस इंडिया डांस का ग्रैंड फिनाले शो तकरीबन 3 घंटे का होगा। इस ग्रैंड फिनाले में सभी फाइनलिस्ट अपना बेस्ट करने के लिए जी जान लगा देने वाले हैं। इस खास मौके पर शो से जुड़े कई पुराने कंटस्टेंट भी हिस्सा बनेगें।

PADMAAVAT BOX OFFICE COLLECTION: थमने का नाम नही ले रही पद्मावत , तीसरे हफ्ते में भी की शानदार कमाई!

बता दें कि शो के विनर की घोषणा रविवार को की जानी है। ग्रैंड फिनाले में Sanket Gaonkar, Piyush Gurbhele, Nainika Anasuru,Sachin Sharma और Shivam Wankhede पहुंचे हैं।

ऋषि कपूर की 'नीरव मोदी केस' में हुई एंट्री, ट्वीट कर कहा- "अभी तो कई और गड़े मुर्दे सामने आना बाकी"

RACE 3 के सेट पर थाई भाषा बोल रहे है SALMAN KHAN, देखिए VIRAL VIDEO