28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार को तोहफे में यह अनमोल गिफ्ट देना चाहता है ‘डांस प्लस 4’ का विनर, जानकर आंखें हो जाएंगी नम

सालुंखे ने वीडियो देखकर अपने दम पर अभ्यास करके अपने डांस कौशल को बेहतर किया। गोल्डन ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता।

2 min read
Google source verification
dance plus 4

dance plus 4

डांस प्लस 4' के विजेता चेतन सालुंखे सातवें आसमान पर हैं और उनका कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता अपने परिवार के लिए घर खरीदना है। चेतन सालुंखे का कहना है कि डांस रियलिटी टेलीविजन शो जीतना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।

उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं पिछले तीन सीजन से ऑडिशन दे रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया, पर मैंने हार नहीं मानी और सीजन चार में फिर से प्रयास किया और आखिरकार विजेता बन गया। मुझे गर्व और खुशी है कि मुझे पॉपिंग के लिए सभी से शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह उतना आसान नहीं था।'

खुद डांस सीखने वाले सालुंखे ने वीडियो देखकर अपने दम पर अभ्यास करके अपने डांस कौशल को बेहतर किया। गोल्डन ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता।

शो में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे एक्ट्स के लिए मुझे जिस तरह की सराहना और टिप्पणियां मिलीं, उससे मुझमें आत्मविश्वास पैदा हुआ। किसी भी रियलिटी शो को जीतने वाला पहला पॉपर बनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैंने हर कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है।'