20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Dance Plus 4’ के ग्रैंड फिनाले से पहले वर्तिका को मिली फिल्म, इस एक्टर के साथ आएंगी नजर

वर्तिका की नृत्य की इस लगन को देखते हुए शो के जज रेमो डिसूजा ने इसको अपनी अगली फिल्म 'एबीसीडी 3' में एक खास रोल भी दे दिया है...

2 min read
Google source verification
vartika jha

vartika jha

डांस रियेलिटी शो 'Dance Plus 4' का आज ग्रैंड फिनाले है। इस शो में डांसिंग टैलेंट से वर्तिका झा आज देश में एक जाना पहचाना नाम बन गई है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की वर्तिका झा को अपने डांस के बलबूते पर एक बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है। शो के जज और बॉलीवुड सेलेब्‍स भी वर्तिका के डांस की तारीफ करते नहीं थकते। इस तरह वह इस रियलिटी शो की विजेता बनने की प्रबल दावेदार हैं।

'एबीसीडी 3' फिल्म में आएंगी नजर
आपको बता दें कि वर्तिका की नृत्य की लगन को देखते हुए शो के जज रेमो डिसूजा ने इसको अपनी अगली फिल्म 'एबीसीडी 3' में एक खास रोल भी दे दिया है। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है। वर्तिका इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

वर्तिका का बिहार कनेक्शन
आपको बता दें कि वर्तिका का बिहार कनेक्शन भी है। उनके पिता मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड स्थित देवपुरा गांव के रहने वाले हैं। वर्तिका के दादा जी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेनूसागर में बस गए। वर्तिका का जन्म भी वहीं हुआ।