15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दया’ और ‘अभिजीत’ ने नए शो के प्रोड्यूसरों के खिलाफ दर्ज कराई कंप्लेन, जाने क्या है मामला

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, सभी कलाकारों ने 6-7 महिने बिना पेमेंट के काम किया और आखिरकार CINTAA ऑफिस में शो के प्रोड्यूसरों ....

less than 1 minute read
Google source verification
daya and abhijeet

daya and abhijeet

टेलीविजन के मशहूर शो CID से अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) और दया (दयानंद शेट्टी) इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। CID के तर्ज पर ही 2019 में एक नया शो शुरू किया गया जिसका नाम है 'CIF' जिसमें दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, दिनेश फड़निस नजर आए। एक रिपोर्ट के अनुसार सभी ने शो के प्रोड्यूसरों (वाइट सैंड प्रोडक्शंस) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, सभी कलाकारों ने 6-7 महिने बिना पेमेंट के काम किया और आखिरकार CINTAA ऑफिस में शो के प्रोड्यूसरों (वाइट सैंड प्रोडक्शंस) के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कर दी। इस वेबसाइट ने आदित्य श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कहा कि अभी मैं मंदिर में हूंं बाद में बात करते हैं। लगभग 10 दिन पहले सभी एक्टर्स ने जाकर कंप्लेंट फाइल की थी। आपको बता दें कि CID 1998 में शुरू हुआ था और शो के समाप्त होने तक शो ने 1547 एपिसोड पूरे कर लिए थे और ये शो टीवी इतिहास के सबसे सफल शो में से एक रहा।