
नई दिल्ली। रामायण सीरियल से करियर की शुरूआत करने वाले गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी टीवी इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल है। ये कपल आजकल थाईलैंड में वेकेशन को खूब एंजॉय कर रहें हैं। छुट्टियों का मजा लेते हुए देबीना ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपडेट की हैं।
ये कपल आजकल थाईलैंड में छु्ट्टियों का आनंद ले रहे है। दोनों ही इस फोटो में काफी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं वहीं गुरमीत अपनी बॉडी को भी दिखा रहे हैं।
थाईलैंड ट्रीप पर देबीना काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है।
देबीना बीच के पास झूले बैठ फोटो के पोज दे रही हैं। इस पिंक कर्लर की ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। देबीना ने इसमें बाल बांधे हुए हैं और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए है।
वैसे आपको बता दें कि गुरमीत और देबीना रामायण सीरियल में राम और सीता का किरदार निभाते थे और बाद में दोनों ने असल जिंदगी में भी राम और सीता की जोड़ी बना ली।
Published on:
17 Oct 2019 09:03 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
