11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देवोलीना भट्टाचार्जी ने खोली चैनल की पोल, कहा- ‘ प्रियंका चाहर चौधरी को जिताने की है प्लानिंग’

Bigg Boss Grand Finale: बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) में चंद दिन बाकी हैं। शो को खत्म होने में 10 दिनों से भी कम दिन का वक्त रह गया है। ऐसे में अब गेम और इंटररेस्टिंग होता जा रहा है। अब गेम को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 07, 2023

devoleena bhattacharjee

devoleena bhattacharjee

Bigg Boss Grand Finale: बिग बॉस 16 में ग्रैंड फिनाले से 6 दिन पहले ही पूरा गेम पटल गया है। कम वोट के चलते निमृत कौर आहलूवालिया शो से बाहर हो गई हैं। हाल ही में सुम्बुल शो से बाहर हो गई थीं, जिसके बाद ये मंडली टूट गई है। अब शो दिन प्रति दिन बदलता जा रहा है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) काफी समय से चल रहा है और अब शो अपने अंतिम चरण में है। फैंस ये जानने को एक्साइटेड हैं कि आखिर इस शो का विनर कौन होगा। इस बीच देवोलीना भट्टाचार्जी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस के निर्माताओं पर उनके पक्षपात को लेकर कटाक्ष किया है और उनका दावा है कि प्रियंका चाहर चौधरी ही विजेता बनेंगी। देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट करके लिखा- 'कुछ भी करलो जीतेगी प्रियंका चाहर चौधरी ही...। मैंने बहुत पहले ही बिग बॉस देखना छोड़ दिया था, लेकिन बिग बॉस-16 के पहले हफ्ते में ही बता दिया था। आखिर 3 साल का एक्सपीरियंस जो है...।'

निमृत कौर अहलूवालिया ने घर से बाहर आकर ढेर सारे इंटरव्यू दिए। इसी बीच निमृत से मिलने सुंबुल तौकीर खान भी पहुंचीं। निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान की यह फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस दोनों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

निम्रत के एविक्शन से कई लोग हैरान हैं। लोगों के मन में ये सवाल है कि बिग बॉस ने आखिर अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को शो के अंत में फेवर क्यों नहीं किया? लोग मान रहे हैं इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि बिग बॉस अपने ऊपर लगे बायस्डनेस के टैग को हटाना चाहते हैं, क्योंकि निम्रत को जब बिना कुछ किए टिकट-टू-फिनाले दिया गया।

यह भी पढ़ें- गदर 2 की सक्सेस के लिए सनी ने मिलाया सलमान से हाथ

इसके बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि शो की विनर प्रियंका ही होंगी। सोशल मीडिया पर आए दिन बिग बॉस के मेकर्स ट्रोल होते रहते हैं। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होगा। फिनाले एपिसोड में सलमान खान की वापसी होगी। फिलहाल उनकी गैर मौजूदगी में यह शो करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान ने रखा था स्मृति ईरानी की बेटी का नाम