देवोलीना भट्टाचार्जी ने खोली चैनल की पोल, कहा- ' प्रियंका चाहर चौधरी को जिताने की है प्लानिंग'
नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 12:47:51 pm
Bigg Boss Grand Finale: बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) में चंद दिन बाकी हैं। शो को खत्म होने में 10 दिनों से भी कम दिन का वक्त रह गया है। ऐसे में अब गेम और इंटररेस्टिंग होता जा रहा है। अब गेम को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।


devoleena bhattacharjee
Bigg Boss Grand Finale: बिग बॉस 16 में ग्रैंड फिनाले से 6 दिन पहले ही पूरा गेम पटल गया है। कम वोट के चलते निमृत कौर आहलूवालिया शो से बाहर हो गई हैं। हाल ही में सुम्बुल शो से बाहर हो गई थीं, जिसके बाद ये मंडली टूट गई है। अब शो दिन प्रति दिन बदलता जा रहा है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) काफी समय से चल रहा है और अब शो अपने अंतिम चरण में है। फैंस ये जानने को एक्साइटेड हैं कि आखिर इस शो का विनर कौन होगा। इस बीच देवोलीना भट्टाचार्जी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस के निर्माताओं पर उनके पक्षपात को लेकर कटाक्ष किया है और उनका दावा है कि प्रियंका चाहर चौधरी ही विजेता बनेंगी। देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट करके लिखा- 'कुछ भी करलो जीतेगी प्रियंका चाहर चौधरी ही...। मैंने बहुत पहले ही बिग बॉस देखना छोड़ दिया था, लेकिन बिग बॉस-16 के पहले हफ्ते में ही बता दिया था। आखिर 3 साल का एक्सपीरियंस जो है...।'