12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनश्री को लेकर नई चर्चा, युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद ….. के क्लब में हो सकती हैं शामिल

Dhanashree Instagram: धनश्री का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। इसमें उन्होंने अपनी तस्वीर पर गाना लगाया हुआ है और कई फोटो भी शेयर की हैं।

2 min read
Google source verification
Dhanashree instagram post

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री ने किया पोस्ट

Dhanashree Instagram Post: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पहले अपने नए गाने “देखा जी देखा मैंने।” और युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर सुर्खियों में थीं अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। उनका इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने जो कैप्शन दिया है वह काफी क्रिप्टिक लग रहा है। उन्होंने लिखा है, “रुककर देखना ठीक है।” वहीं, धनश्री को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वह जल्द रिएलिटी शो का भी हिस्सा बन सकती हैं। वह बिग बॉस ओटीटी 4 या खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकती हैं। इसी बीच धनश्री ने जो ये पोस्ट कर कैप्शन लिखा है। वह सोशल मीडिया यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं। पोस्ट के कमेंट में वह धनश्री को उनकी एलिमनी पर ट्रोल कर रहे हैं।

धनश्री हो सकती हैं खतरों के खिलाड़ी में शामिल (Dhanashree Instagram)

धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपना पहला गाना भी अपने पोस्ट के जरिए फैंस को दिखाया था। वहीं, वह अपने काम से लेकर अपने परिवार की भी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर उसमें एक गाना लगाया है। जिसके बोल हैं, “पल-पल जीना महाल मेरा तेरे बिना, ये सारे नशे बेकार, तेरी आंखों के सीवा…” अब इस पोस्ट पर धनश्री को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद मिली एलिमनी के बारे में पूछ रहे है। कोई उन्हें गलत बता रहा है तो कोई उन्हें मजबूत बनने के लिए बोल रहा है, लेकिन धनश्री अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और अपने काम पर फोकस करती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था…अरुणा ईरानी हुई भावुक और बताई Manoj Kumar के आखिरी दिनों की हालत

धनश्री के लिए सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे कमेंट (Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorce)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा, "धनश्री यानी धन लेकर फ्री।" दूसरे ने लिखा, "डॉक्टर साहिबा।" तीसरे ने लिखा, "4 करोड़ की चमक।" वहीं, धनश्री को लेकर खबर है कि वह रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ या ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी इस खबर को लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स जो उनके फैंस है उनका कहना है कि अगर ऐसा होता है को यह धनश्री के करियर के लिए अच्छा साबित हो सकता है।