21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किलों में ‘दिल मिल गए’ के एक्टर पंकित ठक्कर, मिला नोटिस, 7 दिनों देना होगा जवाब

Pankit Thakker Controversy: पंकित ठक्कर ने एडवरटाइजिंग विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा…जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करूंगा और जो भी जरूरी होगा, वो करूंगा ताकि…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 28, 2025

Advertising Controversy: Pankit Thakker

Advertising Controversy: ASCI के रडार पर एक्टर पंकित ठक्कर

Pankit ThakkerAdvertising Controversy : टीवी शो 'दिल मिल गए' फेम एक्टर पंकित ठक्कर की मुश्किलें बढ़ने वाली है। एक्टर ने हाल ही में एक विज्ञापन कंपनी से जुड़े विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मामले को लेकर खुलकर बात की और अपनी ओर से सफाई भी दी है। आइए जानते है; आखिर मामला क्या है?

ASCI ने भेजा लीगल नोटिस

पंकित के खिलाफ एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) को एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर संस्था ने उन्हें एक आधिकारिक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में पंकित से सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

खबरों के मुताबिक, विवाद की जड़ एक एड कैम्पेन है, जिसे लेकर पंकित (Pankit Thakker) ने बयान दिया था कि वह कुछ दर्शकों के लिए भ्रमित करने वाला और ग़लत संदेश देने वाला हो सकता है। हालांकि शिकायत की पूरी जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन अगर पंकित समय पर जवाब नहीं देते हैं, तो यह मामला उनके करियर पर असर डाल सकता है।

पंकित ठक्कर का मामले पर क्या है कहना?

एक्टर पंकित ठक्कर (Pankit Thakker) ने कहा, "मैंने डी247 गेमिंग ऐप के एक विज्ञापन की शूटिंग की थी। जब मुझे एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) से शिकायत मिली, तो मैंने तुरंत अपनी लीगल टीम से सलाह ली। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा और जो भी जरूरी कानूनी कदम होंगे, उन्हें उठाऊंगा ताकि विज्ञापन से जुड़ी कोई भी गलती सही की जा सके।"

पंकित के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कई लोकप्रिय शोज़ में अपनी पहचान बनाई है। 'कभी सौतन कभी सहेली', 'दिल मिल गए', 'बरसातें - मौसम प्यार का', 'बहू हमारी रजनीकांत', 'आपकी नजरों ने समझा' और 'बहुत प्यार करते हैं' जैसे चर्चित सीरियल्स में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्होंने फिल्म 'मोह माया' से डिजिटल डेब्यू किया, जिसका निर्देशन अंकुश भट्ट ने किया था। फिलहाल पंकित टीवी शो 'सारू' में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'अशोकाशय का होने वाला है अंत, शुरू होने वाला है महासंग्राम'