10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दयाबेन’ की हो रही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी? ‘जेठालाल’ Dilip Joshi ने किया खुलासा

टीवी के सबसे फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) को लेकर कई दिनों से खबरें खुर्खियों में छाइ हुई हैं, जिसमें कई स्टार्स के आने-जाने की बात कही जा रही हैं. इसी बीच शो की जान 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी की वापसी को लेकर भी 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी ने खुलासा किया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 26, 2022

'दयाबेन' की हो रही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी? 'जेठालाल' Dilip Joshi ने किया खुलासा

'दयाबेन' की हो रही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी? 'जेठालाल' Dilip Joshi ने किया खुलासा

टीवी का सबसे फेमस और पसंद किया जाने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर ऐए दिन कुछ न कुछ नई खबरें सामने आ रही हैं. कहीं शो का कोई किरदार छोड़ रहा है तो कहीं कोई नया किरदार आ रहा है. इसी बीच शो में 'दयाबेन' की वापसी को लेकर में खबरे सामने आ रही हैं, जिसको लेकर शो के 'जेठालाल' का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने खुलासा किया है. उन्होंन बताया कि शो में 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) वापसी करने वाली हैं या नहीं.

हाल में दिलीप जोशी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'उनको इस बात की खुशी है कि उनकी को-स्टार यानी दिशा दोबारा मां बनी हैं'. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को बधाई देते हुए दिलीप जोशी ने कहा कि 'मैं खुश हूं कि दिशा वकानी दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. वे मेरी को-स्टार रह चुकी हैं. व्यूअर्स ने हमेशा शो में उन्हें देखना एन्जॉय किया है. मैं उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खुश हूं'. वहीं जब उनसे पूछा जाता है कि 'क्या आप शो में दिशा वकानी को मिस करते हैं?'.

यह भी पढ़ें: 'मेरे घर में 30-40 लाख रुपये की TV हैं', Shah Rukh Khan की इस बात पर यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

इसका जवाब देते हुए दिलीप जोशी ने कहा कि 'दिशा को शो से ब्रेक लिए हुए पांच साल बीत चुके हैं. वे वापस आती हैं या नहीं, यह केवल प्रोडक्शन हाउस जानता है. मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि व्यूअर्स ने दिशा के जाने के बाद भी जो शो को प्यार और अटेंशन दी है, उसे देखकर हम सभी खुश होते हैं'. जानकारी के लिए बता दें कि ये शो पिछले 10-12 सालों से ये शो चला रहा है और लोगों का मनोरंजन करता नजर आ रहा है. साथ ही दिलीप जोशी भी पिछले 10 सालों से शो की शूटिंग कर रहे हैं और इसको लेकर का एक्साइटेड रहते हैं. इस बारे में उनका कहना है कि 'कॉमेडी एक सीरियस बिजनेस है'.

दिलीप जोशी का कहना है कि 'पिछले 10 साल से शो चल रहा है. अगर ये शो व्यूअर्स को एंटरटेन न कर रहा होता या टीम काम न कर रही होती तो मेकर्स इस शो को न चला रहे होते. मुझे लगता है कि 'TMKOC' हमेशा लोगों का मनोरंजन करता रहेगा. आसान नहीं होता, जब आपको हर एपिसोड में ह्यूमर लेकर आना पड़ता है वो भी पूरे साल'. इसके अलावा खबर थी कि दिलीप भी इस शो को छोड़ रहे हैं, जिसका जवाब देते हुए दिलीप ने कहा कि 'सोसल मीडिया मेरी फेवरेट जगह नहीं है. लोगों का काम अफवाह उड़ाना है. कोई भी क्लैरिफाई करने में विश्वास नहीं रखता. शो क्विट करने की मेरी कोई प्लानिंग नहीं है. मैं अपने रोल से बेहद खुश हूं'.

यह भी पढ़ें:'Big B आप मजाक कर रहे हैं?', जब फैंस की सोच से परे Amitabh Bachchan ने KRK को लेकर किया ऐसा ट्वीट