26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सीता’ बनी दीपिका चिखलिया के करीबी का निधन, रोते हुए बोलीं- घर जाना पहले जैसा नहीं…

सीरियल 'रामायण' में सीता बनी दीपिका चिखलिया पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, उन्होंने घर के बेहद खास सदस्य को खो दिया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
ramayan_sita_deepika_chikhalia_pet_dog_died_share_photo_said_now_coming_back_home_will_not_be_same.jpg

दीपिका चिखलिया के करीबी का निधन

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता के रोल से फेमस हुई थीं। अब एक्ट्रेस से जुड़ी एक बुरी खबर आई है। दीपिका चिखलिया का दिल टूट गया है। एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कहा- अब घर जाना पहले जैसा नहीं रहेगा, आईये जानते हैं क्या हुआ है दीपिका के साथ...

दीपिका ने कहा- 'मिस यू विस्कु' (Dipika Chikhlia Heart breaking News)
बता दें, दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है उन्होंने बताया कि उनके सबसे प्यारे और लाडला डॉग जो 13 साल उनके रहने के बाद हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चला गया है। एक्ट्रेस ने लिखा- अब घर जाना पहले जैसा बिल्कुल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: क्या अक्षय कुमार वेश बदलकर पहुंचे अयोध्या? वीडियो आया सामने, देखें

दीपिका ने शेयर की फोटो (Dipika Chikhlia Pet Dog Died)
दीपिका ने अपने डॉग की फोटो शेयर कर लिखा- हमारे गोल्डन बॉय की याद में जिसका दिल काफी बड़ा था। इसकी आंखों ने 13 साल खूबसूरत साल तक हमारी आंखों में सुकून दिया है। वह हमारी आंखो की लाइट था और धरती पर एंजल के रुप में था। अब तुम सच में एंजल बन गए हो। हम सब आशा करते है कि तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम्हे खूब सारी, गाजर और खिलौने मिलें अच्छे खाने के साथ। तुम हमारा दिल हो विस्कु।' हम तुम्हे मिस करेंगे।