
Dipika Kakar and shoaib Ibrahim
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 22 फरवरी को अपने बॅायफ्रेंड शोएब इब्राहीम से शादी की। इस शादी की सारी रस्में शोएब के घर भोपाल में हुईं। इसके बाद लखनऊ में इन दोनों ने सात फेरे लिए। बता दें शोएब मुस्लिम है वहीं दीपिका हिंदू हैं। खबरों के मुताबिक शादी के बाद एक्ट्रेस दीपिका ने अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया है। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने अपना नाम बदलकर 'फैजा' रख लिया है।
हाल में एक इंटरव्यू को दौरान दीपिका ने इस्लाम कबूलने की बात कही। उन्होंने कहा,'मुझे अपने इस फैसले पर गर्व है। इस फैसले में मेरा परिवार मेरे साथ है। मेरी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। यह मेरी जिंदगी का निजी मामला है। किसी को इसमें दखल देने की अनुमति नहीं है। जो सच है वो है। मैंने ये किया है। लेकिन क्यों और कब मैंने ये किया? इस बारे में मुझे बताने की जरूरत नहीं है। यह मेरा निजी मामला है। जिसके बारे में खुलकर बात करना मुझे सही नहीं लगता।
A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on
मैंने और शोएब ने अपनी शादी के खुशी भरे पलों को फैंस के साथ शेयर किया है। लेकिन पर्सनल स्पेस में घुसने की किसी को इजाजत नहीं है। मैंने धर्म परिवर्तन अपने लिए और अपनी खुशियों के लिए किया है।' बता दें उनके धर्म परिवर्तन के बाद काफी फैन्स उनसे नाराज हो गए हैं। दीपिका के सोशल मीडिया अकाउंट पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
A post shared by Dipika (@ms.dipika) on
शादी के बाद आए बदलाव को लेकर जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि, 'मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकती। जिस दिन से मेरी शादी हुई है तभी से मैंने बदलाव महसूस किया है। ये बेशकीमती एहसास है।'
26 फरवरी को न्यूली वेड कपल ने मुंबई में एक ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी दी। इस रिसेप्शन में ना केवल 'ससुराल सिमर का' की पूरी टीम बल्कि टीवी के बड़े-बड़े एक्टर्स भी शामिल हुए।
Published on:
06 Mar 2018 03:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
