Dipika Kakar On His Cancer: टीवी के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी हैं और वह घर भी लौट गई हैं। अब उन्होंने अपना नया व्लॉग शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि जब कपल को कैंसर के बारे में पहली बार पता चला था तो क्या रिएक्शन था। दीपिका का खुद इस बारे में बात करते-करते दर्द छलक आया है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को सुनकर हम दोनों टूट गए थे।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपना खुद का व्लॉग चलाते हैं। व्लॉग में दीपिका ने बताया कि जब उन्हें और शोएब को पता चला कि उन्हें कैंसर है तो दोनों खूब रोए थे। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे वो दिन आज भी याद है और हमेशा याद रहेगा, मुझे कोकिला बेन हॉस्पिटल का वो कॉरिडोर हमेशा याद रहेगा। डॉक्टर सोमनाथ का जो पूरा एरिया है उसके बाहर वाला, जब हम डॉक्टर सोमनाथ के पास गए थे तो मेरा एक सिटी स्कैन दिखाना था और तब तक AFP टेस्ट की रिपोर्ट आ गई थी। शोएब को पता चल चुका था, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया था।”
दीपिका ने आगे कहा, “मैंने शोएब से पूछा कि क्या रिजल्ट है AFP रिपोर्ट का? तो उन्होंने बस मुझे देखा और कहा कि हां उसमें गड़बड़ है। मैंने बोला ठीक है मुझे रिपोर्ट दिखाओ और जब मैंने देखा तो उसमें थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा गड़बड़ थी। वो मूमेंट था उस कॉरिडोर में खड़े होकर, हम टूट गए थे, मतलब शोएब भी रो दिए और मैं भी शोएब को गले लगकर रोने लगी। ये जो शब्द आपको पता चलता है सबसे पहली बार, कि मैग्नेंट है या कैंसर है, ये अपने आप में एक बहुत बड़ा डर आपके दिल में दे देता है।”
दीपिका ने आंखों में आंसू लिए कहा, “हम दोनों पूरी तरह टूट गए थे। मैं शोएब को गले लगी हुई थी और उस समय मेरे दिमाग में क्या-क्या डर था रूहान को लेकर, बहुत सारी चीजें आती हैं आपके मन में। डर ज्यादा लगता है, गलत ख्याल आते हैं लेकिन हमेशा की तरह शोएब ने मुझे कसकर गले लगाया हुआ था और उन्होंने मुझे हिम्मत दी कि फिक्र नहीं करो तुम ठीक हो जाओगी मत रो, जबकि वो खुद रो रहे थे, शोएब बहुत कम रोते है।”
दीपिका ने व्लॉग के आखिर में अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “आप लोगों ने इतने दिल से, बिल्कुल एक फैमिली की तरह मेरे लिए दुआ की है। हर तरीके से किसी ने नमाज अदा की है, किसी ने कोई स्पेशल पूजा की है। किसी ने मन्नत मांगी है. तो ये सब मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल है बहुत ज्यादा।"
Published on:
17 Jun 2025 12:14 pm