Dipika Kakar Cancer: टीवी की फेमस एक्ट्रेस में से एक दीपिका कक्कड़ की खुशी का ठिकाना नहीं हैं उन्हें सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से घर जाने के लिए कह दिया गया है। इसी खुशी को दिखाने के लिए दीपिका ने एक लंबा चौड़ा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि यहां तक का सफर कैसा रहा। साथ ही दीपिका ने अपने डॉक्टर और नर्स का भी शुक्रिया अदा किया।
दीपिका कक्कड़ को जब से अपने लिवर कैंसर की बात पता चली थी तब से वह काफी इमोशनल थीं। अब उनके इस पोस्ट और उनकी फोटो को देखकर साफ नजर आ रहा है कि वह घर जाने के लिए कितनी बेताब हैं। दीपिका ने डिस्चार्ज के समय अपनी और डॉक्टर्स, नर्स के साथ फोटो ली। उन्होंने इसी को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “11 दिन यहां और अब घर पर हैं... ट्यूमर से मुक्ति... लेकिन यह इलाज का ही एक हिस्सा है। बाकी आने वाले समय में होगा और मुझे यकीन है कि मैं इससे भी ठीक हो जाऊंगी जैसा कि मैंने पहले कहा था।"
दीपिका ने आगे लिखा, "ये 11 दिन मुश्किल थे लेकिन हमारे आस-पास मौजूद शानदार लोगों की वजह से चीजें आसानी से हो गईं। तकलीफ़ हुई लेकिन अस्पताल में सभी ने हर चीज को अच्छे से संभाला। सभी डॉक्टर्स न केवल असाधारण हैं बल्कि महान इंसान भी हैं! अच्छा इलाज...जब इतना प्यार और सहानुभूति के साथ होता है तो मरीज तेजी से ठीक हो जाता है।"
दीपिका ने आगे स्टाफ की भी तारीफ की और कहा कि वह उनकी जिंदगी भर आभारी रहेंगी। दीपिका ने कहा कि यह आपके प्यार और देखभाल का ही परिणाम है कि मैं ठीक होकर घर वापस जा रही हूं और मेरी सबसे बड़ी ताकत वह प्यार, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद है जो आप सभी ने मुझे दिया है। दिल से धन्यवाद... बहुत हिम्मत मिली आप सबका प्यार देखके। आगे भी यही प्रार्थना करो कि मेरा इलाज आगे अच्छे तरीके से चले और मुझे उससे भी ठीक होने की ताकत मिले।"
शोएब इब्राहिम ने भी एक पोस्ट किया और उन्होंने बताया कि काफी खुशी है कि दीपिका अब घर आ रही हैं, लेकिन एक हफ्ते बाद फॉलो-अप चेकअप के लिए वापस हॉस्पिटल आना है। यह तो एक पड़ाव था, अभी बहुत कुछ बाकी है।
Published on:
14 Jun 2025 09:35 am