
Dipika Kakar with husband
Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की जानकारी मिलने के बाद से फैंस चिंतित हैं। फिलहाल वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने व्लॉग में एक और हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि दीपिका की तबीयत कुछ दिनों पहले काफी बिगड़ गई थी।
दीपिका के पति शोएब ने बताया कि एक्ट्रेस ने बेटे रुहान को दूध पिलाना बंद कर दिया था, जिससे उनके ब्रेस्ट में गांठ बन गई और दर्द शुरू हो गया। ये दर्द इतना बढ़ा कि उन्हें बुखार आ गया, जो बाद में फ्लू में बदल गया। रात भर घरवाले ठंडी पट्टी और दवाओं से उनका इलाज करते रहे, लेकिन बुखार नहीं उतरा। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर की सर्जरी अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि पहले उनका फ्लू ठीक किया जाना जरूरी था। शोएब ने बताया कि जरूरी टेस्ट किए जा चुके हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, "सर्जरी अगले हफ्ते तक हो सकती है।"
शोएब ने ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में उनका बेटा रुहान बहुत समझदारी से पेश आया। वो अब बार-बार दूध की मांग नहीं करता और अगर रोता भी है तो जल्दी चुप हो जाता है। इससे दीपिका को आराम मिला है।
आखिर में शोएब ने कहा कि वो फैंस से माफी मांगते हैं कि समय पर एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट नहीं दे सके, क्योंकि हालात ही ऐसे थे। उन्होंने कहा- "मुझे भरोसा है अल्लाह पर और सब जल्द ठीक हो जाएगा।" साथ ही उन्होंने फैंस से एक्ट्रेस के लिए दुआ करने की भी अपील की है फैंस से।
Updated on:
22 May 2025 11:36 am
Published on:
22 May 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
