Dipika Kakar cancer surgery: टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही दीपिका कक्कड़ इस समय कैंसर की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्हें स्टेज 2 का लिवर कैंसर है जिसकी सर्जरी दीपिका ने करवा ली है और वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर भी लौट गई हैं। इसी बीच दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग शेयर किया था। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी गर्दन पर सर्जरी के बाद जख्म हो गए हैं। जिसे देखकर फैंस भी चिंतित हो रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अक्सर अपने व्लॉग शेयर करते रहते हैं। इसी व्लॉग में दीपिका ने अपने जख्म अपने फैंस के सामने दिखाए हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि जब उन्हें कैंसर का पता चला तो कैसे उनके पति शोएब ने उनका ध्यान रखा। उन्होंने कहा, 'करीब एक महीने पहले जब हमें पता चला कि लीवर में ट्यूमर है और एक बड़ी सर्जरी करनी होगी तो सिर्फ ‘सर्जरी’ शब्द ही मुझे डरा देने के लिए काफी था। शोएब को पहले ही पता चल चुका था लेकिन उसने मुझे कुछ नहीं बताया। जब डॉक्टर रिपोर्ट्स देख रहे थे, तभी मैंने रिपोर्ट देखने की जिद की और सच्चाई का मुझे पता चला।
दीपिका ने आगे वीडियो में अपने गले पर जख्म दिखाए। जहां उन्हें गले पर पट्टी लगी हुई थी वही काले धब्बे उभर आए। जो दीपिका ने अपने फैंस को भी दिखाए। दीपिका के फैंस अभी भी दीपिका के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दीपिका को सर्जरी के बाद ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। यही वजह है कि दीपिका के फैंस उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ पहले की तरह ठीक होने की कोशिश कर रही हैं। वह अब परिवार के साथ समय बिताकर और हर रोज की तरह अपना व्लॉग शेयर कर रही हैं। दीपिका के फैंस उन्हें खुश देखकर भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं और दीपिका लगातार उनका शुक्रिया अदा भी कर रही हैं।
Updated on:
18 Jun 2025 01:22 pm
Published on:
18 Jun 2025 01:21 pm