30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका-शोएब ने बताया बेटे का नाम तो कटा बवाल, तैमूर जैसा बन गया मामला, डिलीट करना पड़ गया वीडियो

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Son name Ruhaan Ibrahim: दीपिका ने अस्पताल से घर आने के बाद अपने बच्चे के नाम पब्लिक किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
shoiab deepika

दीपिका और शोएब अस्पताल के बाहर अपने बेटे को लिए हुए।

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Son name Ruhaan Ibrahim: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया है। अस्पताल से लौटने के बाद दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने बच्चे के नाम का खुलासा किया। दीपिका ने एक वीडियो व्लॉग के जरिए बताया कि उन्होंने बेटे का नाम रूहान रखा है। जिसका मतलब दयालु होता है। दीपिका के इस वीडियो पर एक वर्ग के लोगों ने हल्की टिप्पणियां शुरू कर दीं। सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर उन पर भद्दी टिप्पणियां की। जिसके बाद दीपिका ने ये व्लॉग हटा दिया है।

यूजर्स ने कहा- तैमूर ही रख लेतीं
दीपिका के बेटे के नाम रुहान इब्राहिम से खफा कुछ यूजर्स ने दीपिका को कहा कि तुम भी करीना की तरह तैमूर नाम ही रख लेंती। क्या तुमको कोई हिन्दू नाम नहीं मिला। सैफ और करीना के बेटे तैमूर के नाम पर भी काफी बवाल कटा था। कई लोगों को दीपिका के बेटे का नाम काफी पसंद भी आया लेकिन एक्ट्रेस अपने 25 दिन के बेटे के लिए ये आ रही निगेटिव कमेंट से असहज हो गईं। ऐसे में दीपिका ने व्लॉग हटा दिया।

टीवी इंडस्ट्री ने दी शोएब और दीपिका को बधाई
दीपिका और शोएब दोनों ही एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हैं। दोनों ने काफी दिन तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी। दोनों के माता-पिता बनने पर एक्टिंग की दुनिया के उनके सहयोगी गौहर खान, संभावना शेठ, शिवानी पटेल, अभिनेता दानिश कपाई, शिखा चौहान ने उनको शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर पाकिस्तानी मौलाना के नाम पर सना खान ने रखा बेटे का नाम, पाक में नहीं किसी मंत्री से कम हैसियत