
Rahul Vaidya and Disha Parmar
नई दिल्ली | बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कुछ दिन पहले राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) के जन्मदिन पर उन्हें बड़ा तोहफा दिया था। उन्होंने दिशा को नेशनल टेलिवीजिन पर शादी के लिए प्रपोज किया था। उसके बाद से ही राहुल और दिशा की लव स्टोरी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। वहीं सलमान खान वीकेंड का वार में राहुल की टांग खिंचाई भी करते हुए दिखाई दिए हैं। सलमान ने दिशा के नाम से पिछले दिनों राहुल को खूब चिढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि दिशा का अब तक कोई जवाब नहीं आया है वो तो छुट्टियां मना रही हैं। वहीं दिशा ने अब राहुल के लिए अपना जवाब भेज दिया है।
हाल ही में राहुल वैद्य खुद सलमान से दिशा से बात कराने के लिए कह रहे हैं। इस दौरान सलमान उनके साथ खूब मजाक करते हैं। राहुल उनसे कहते हैं कि वो दिशा से उनका जवाब देने को कहे। इस बार सलमान राहुल को यकीन दिलाते हुए कहते हैं कि जवाब जल्द ही आ जाएगा वो परेशान ना हो। अब इसी बीच दिशा ने अनोखे अंदाज में अपना जवाब बता दिया है। दिशा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- हे भगवान....। इसके साथ कुछ इमोजी बनाए। फिर एक और ट्वीट किया और लिखा- मैंने अपना जवाब भेज दिया है।
जाहिर है कि दिशा ने राहुल के प्रपोजल का जवाब भेज दिया है। अब सलमान जल्द ही इसे राहुल तक भी पहुचाएंगे। उम्मीद है कि आगे आने वाले एपिसोड में राहुल के लिए दिशा का जवाब टीवी पर सुनने को मिलेगा। जाहिर है कि दिशा का जवाब हर किसी को पता है लेकिन फैंस एक बार बस उनके मुंह से सुनना चाहते हैं। दोनों के फैंस इस बात राहुल के प्रपोजल के बाद से ही जश्न मना रहे हैं।
Published on:
22 Nov 2020 10:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
