
Disha Vakani
मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों काफी सुर्खियों बना हुआ है। इन दिनों इस शो की शूटिंग सिंगापुर में चल रही है। कुछ दिनों पहले ही वहां से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। दर्शक इस शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। तारक मेहता में दयाबेन की वापसी तय मानी जारी है।
एक इंटरव्यू में दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी से उनकी बहन की शो में वापसी पर सवाल किया गया। इस पर मयूर ने कहा, 'मैं सिर्फ अपने बारे में ही बात कर सकता हूं। मुझे अकेला छोड़ दो।' कुछ दिनों पहले मयूर वकानी के भी शो छोड़ने की खबरें सामने आई थी। उन्होंने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वे शो को नहीं छोड़ रहे है। इसके साथ ही कहा जब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा जारी रहेगा वे इस शो का हिस्सा बने रहेंगे।
पिछले दिनों शो के नैरेटर शैलेश लोढ़ा ने दिशा के कमबैक की पुष्टि की थी। आपको बता दें कि दिशा वकानी सितंबर 2017 से मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं। शो के मेकर्स ने दिशा वकानी को वापसी के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा गया कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी दिशा की वापसी पर अंतिम फैसला लेना चाहते हैं। अब देखना होगा कि लंबे समय से दयाबेन की वापसी पर जारी सस्पेंस कब खत्म होगा।
Published on:
01 Apr 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
