
divya agarwal gets engaged
दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया। ये बर्थडे उनके लिए काफी खास रहा। इस खास मौके पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अभिनेत्री का नौ महीने पहले ही वरुण सूद से ब्रेकअप हुआ था। दोनों के ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपूर्व पडगांवकर के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है।
इस रोमांटिक पल की तस्वीरें सामने आने के बाद #DivyaAgarwal ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें- अर्चना गौतम का नया गाना देख फटी रह गईं लोगों की आंखे
तस्वीरों में दिव्या अग्रवाल ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपूर्व के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। पर्पल कलर की ड्रेस में दिव्या बहुत खूबसूरत लग रही हैं तो अपूर्व ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं। दोनों साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्या ने कैप्शन लिखा, 'क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद कर पाऊंगी? शायद नहीं। जीवन में और अधिक चमक आ गई और मुझे इस जर्नी को शेयर करने के लिए एक सही व्यक्ति मिल गया। उनका #BaiCo हमेशा के लिए वादा। इस दिन से अब मैं कभी अकेला नहीं चलूंगी।'
अपूर्व पडगांवकर ने घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया, जिसके बाद तो वहां मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
कौन हैं अपूर्व पडगांवकर?
अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) इंजीनियर हैं। इसके साथ ही वो एक बिजनेसमैन हैं। खुद का रेस्ट्रोरेंट चलाते हैं। उनके मुंबई में चार रेस्ट्रां हैं।
यह भी पढ़ें- पैर में लगी चोट, फिर भी दिशा पटानी ने जमकर दिए पोज
Published on:
06 Dec 2022 10:19 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
