Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss को दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने बताया बेहद खराब, बोले- सिर्फ पैसे के लिए…

Disclosure About Bigg Boss: भारती सिंह के पॉडकास्ट में ‘बिग बॉस’ को लेकर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया ने खुलासा करते हुए बताया कि हम ये शो नहीं देखते क्योंकि यहां बहुत ज्यादा नेगेटिविटी…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 26, 2025

Bigg Boss: Divyanka Tripathi-Vivek Dahiya

Bigg Boss: Divyanka Tripathi-Vivek Dahiya

Divyanka Tripathi-Vivek Dahiya: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है। हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने 'बिग बॉस' को लेकर अपनी बेबाक राय रखी। बातचीत के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे यह शो नहीं देखते हैं क्योंकि इसमें बहुत अधिक नेगेटिविटी होती है।

विवेक दहिया: ‘बिग बॉस’ में भाग लेने में कोई दिलचस्पी नहीं

टीवी अभिनेता विवेक दहिया ने खुलासा किया कि उन्हें कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में भाग लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। जबकि उनकी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि वे शो देखती भी नहीं हैं।

बता दें विवेक और दिव्यांका भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में मेहमान बनकर आए थे। इस दौरान भारती ने पूछा कि अगर उन्हें बिग बॉस (Bigg Boss) का ऑफर मिलता है तो वे क्या करेंगे? इस पर विवेक ने जवाब में कहा कि नहीं वो ‘बिग बॉस’ नहीं जायेंगे।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: स्वरा भास्कर को एक्स पर क्यों ट्रोल करने लगे लोग?

दिव्यांका: मुझे नेगेटिविटी फील होता है

दिव्यांका ने कहा, “सच बताए तो इस बारे में चर्चा थी कि उन्हें (विवेक) को इसके लिए कॉल आ सकता है। इसलिए पहले मैंने कहा, ‘चलो शो देखना शुरू करते हैं’, लेकिन बिग बॉस में जिस तरह के झगड़े हो रहे थे फिर हमें लगा कि यह बहुत नकारात्मक और गलत है। मुझे नकारात्मकता महसूस होने लगी और मैं बस इससे दूर रहना चाहती हूँ।”

शो के फॉर्मेट में लड़ाई की मांग है, क्या विवेक ऐसा कर सकते हैं?

इस पर विवेक ने जवाब देते हुए कहा, "मैं लड़ सकता हूँ, मैं एक जाट हूँ। लेकिन खुद को ऐसी स्थिति में डालना क्यों? सिर्फ पैसे के लिए? पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं।”