28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांका त्रिपाठी के Ex शरद मल्होत्रा शादी के बंधन में बने, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रिप्सी भाटिया ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं....

2 min read
Google source verification
Ssharad Malhotra

Ssharad Malhotra

टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध गए हैं। शरद मल्होत्रा ने दिल्ली की डिजाइनर रिप्की भाटिया से शादी की है। शरद और रिप्की ने मुंबई स्थित गुरुद्वारा में आनंद कारज रिवाज से शादी की है। इस दौरान शरद और रिप्की के घरवाले और खास दोस्त ही मौजूद थे। इस शादी में शरद मल्होत्रा पर्ल शेरवानी में नजर आ रहे हैं। इनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रिप्की पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वेडिंग प्लानर नंदिता भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर दोनों की शादी की पहली फोटो शेयर की है। रिप्की भाटिया दिल्ली में इंटीरियर डिजाइनर है। शादी के बाद शरद और रिप्की तीन मई को रिसेप्शन देंगे। ये रिसेप्शन कोलकाता के जे.डब्लू मैरियट में होगा।

आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित ब्रेकअप था सीरियल 'बनू में तेरी दुल्हन' के स‍ितारे दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा का। इस ब्रेकअप ने इन दोनों स‍ितारों के फैंस को झटका लगा था। हालांकि कुछ वक्‍त बाद सब सामान्‍य हो गया और द‍िव्‍यांका त्रिपाठी ने 2016 विवेक दाहिया को अपना हमसफर चुन लिया।