
divya
मुंबई।टेलीविजन के क्राइम शो 'सावधान इंडिया' में अब बॉलीवुड की पंजाबी बाला दिव्या दत्ता जल्द नजर आने वाली है। दिव्या इस शो को होस्त करेंगी।
अभिनेत्री देश में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित हैं. शो के निर्माता जल्द ही धारावहिक के नए सत्र की शुरुआत कर जा रहे हैं. वहीं दिव्या अपराध पर आधारित विभिन्न कहानियां सुनाती नजर आएंगी और दर्शकों को अपराध की खिलाफत के लिए प्रोत्साहित करेंगी.
दिव्या ने कहा, 'मैं सावधान इंडिया का हिस्सा बनकर बहुत ही उत्साहित हूं। शो ने एक बड़े वर्ग पर अपना प्रभाव छोड़ा है। समाज में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर प्रकाश डालता ये शो पॉपुलर है। मैं इसका हिस्सा बनकर गोरवान्वित हूं।'
दिव्या से पहले भी कई सितारें इस शो को होस्ट कर चुके है जिनमेें सिद्धार्थ शुक्ला,पूजा गौर,सुशांत सिंह और संजय सूरी शामिल है।
Published on:
26 Nov 2015 02:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
