28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या शहनाज गिल को फेवर करते हैं सलमान खान?

BIG BOSS 13: बिग बॉस में शहनाज की एंट्री के वक्त ही सलमान हो गए थे इंप्रेस शहनाज खुद को बताती हैं पंजाब की कटरीना कैफ

2 min read
Google source verification
salman_shehnaz.jpeg

,,

नई दिल्ली: बिग बॉस 13 को लेकर आए दिन कुछ न कुछ खबर आती रहती है। घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट अब अपने असली रंग दिखाने लगे हैं। सलमान खान वीकेंड का वार में आकर सबको उनकी गलती बताते हैं और लोगों को आइना दिखाते हैं। लेकिन बिग बॉस के हर सीजन में सलमान खान किसी ना किसी कंटेस्टेंट को फेवर करते हुए देखे जाते हैं।

हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 13 में शहनाज गिल कौर को सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सलमान वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल को सपोर्ट करते हैं। यहां तक कि घर से बेघर हुई कंटेस्टेंट कोयना मित्रा ने भी सलमान पर आरोप लगाए हैं कि वो शो में शहनाज के गार्जियन बनकर बात करते हैं और किसी को भी उन्हें गलत नहीं कहने देते हैं।

अगर आपने बिग बॉस 13 का प्रीमियर एपिसोड देखा हो तो इसमें शहनाज ने शेफाली बग्गा के साथ एंट्री ली। स्टेज पर शहनाज की मजेदार बातों से सलमान खान काफी इंप्रेस लग रहे थे। और जब शहनाज ने खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताया था तो सलमान ये सुनकर काफी खुश हुए थे। शहनाज घर में एंट्री लेने से पहले ही सलमान खान की फेवरेट बनती दिखाई दे रही थीं।

कहा जा रहा है कि सलमान का शहनाज को फेवर करना उनका खुद को कटरीना कहना हो सकता है, क्योंकि कटरीना सलमान के बेहद करीब हैं। खैर सच्चाई क्या है ये तो सलमान खान ही बता सकते हैं लेकिन शहनाज का एंटरटेनिंग बिहेवियर और बच्चों की तरह बात करना भी लोगों को बहुत पसंद आता है।