
Dolly Sohi Death
Dolly Sohi Death: एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi) का शुक्रवार, 8 मार्च को निधन हो गया। वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। उनकी बहन अमनदीप सोही की पीलिया के कारण मृत्यु हो जाने के कुछ ही घंटों बाद उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस ने फरवरी में शेयर की गई एक पोस्ट में उन्होंने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था। उन्होंने लिखा था कि ''प्रार्थना' दुनिया का सबसे बड़ा वायरलेस कनेक्शन है। चमत्कार की तरह काम करता है, इसलिए मुझे आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है।
दिवंगत एक्ट्रेस का पोस्ट पढ़कर उनके फैंस की आंखें नम हो आई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर उनके अचानक निधन पर दुख व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: Latest TV News
बता दें कि सांस संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिनों बाद डॉली की मृत्यु हो गई। मीडिया को दिए एक बयान में डॉली के परिवार ने कहा, “हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम उसे खोने के बाद से सदमे की स्थिति में हैं।' अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा।”
Published on:
09 Mar 2024 01:22 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
