1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: टीवी की ‘मधुबाला’ का लुक देख हिल गया इंटरनेट, फैंस कर रहे कमबैक का वेट

एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने अपना एक 'शानदार' ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो जारी किया है, जिसमें बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Drashti Dhami Transformation

दृष्टि धामी

टीवी सीरियल मधुबाला फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने अपना एक 'शानदार' ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सिंपल कैजुअल से लेकर बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

दृष्टि 'गीत-हुई सबसे पराई' और 'दिल मिल गए' जैसे शो में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के लिए एक रील वीडियो साझा किया, जिसमें उनका खूबसूरत लुक ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है।


पहले सीन में दृष्टि ने सफेद और नीले रंग का धारीदार टैंक टॉप पहन रखा है, जिसमें कोई मेकअप नहीं है। वह शैगी के 'बूमबैस्टिक' गाने पर होंठ हिलाती दिख रही हैं। इसके बाद वीडियो में उनका ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है, जिसमें वह अपना हॉट ग्लैमरस लुक दिखाती नजर आ रही हैं।
39 वर्षीया एक्ट्रेस ने गहरे नेकलाइन के साथ पूरी तरह से काले रंग की पोशाक पहनी हुई है। न्यूड पिंक लिपस्टिक, आँखों में काजल, ब्लश और हाइलाइट किए हुए गाल और आर्क्ड आईब्रो उनके मेकअप हैं। उन्होंने अपने बालों को साफ-सुथरे जूड़े में बांध रखा है।
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya से मिले बिग बॉस फेम अनुराग डोभाल, वीडियो शेयर कर बोलें- बिग सरप्राइज


लोगों ने इस वीडिय पर कमेंट करते हुए लिखा-"सुंदर", "ब्यूटीफुल”। एक फैन ने कहा, 'प्लीज टीवी शो करो बड़े दिन हो गए।' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा: "मधुबाला"।
दृष्टि धामी को आखिरी बार 2023 की वेब सीरीज 'दुरंगा' में देखा गया था। उन्होंने गुलशन देवैया-स्टारर शो में इरा जयकर पटेल का किरदार निभाया था।