
ekta kapoor
मुंबई। निर्माता-निर्देशक और टीवी की 'क्वीन' कही जाने वाली एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) को भारत सरकार की तरफ से देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान 'पद्मश्री' अवार्ड ( Padam Shree ) दिया गया है। पद्मश्री मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस को संबोधित करते हुए एकता ने एक फोटो पोस्ट जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा,'जब मैं 17 साल की थी तब मैं इंडस्ट्री में आई। तब से मैंने यही सुना कि मैं बहुत छोटी हूं, सीख रही हूं और इसके साथ सबकुछ बहुत जल्दी हो गया।
एकता ने आगे लिखा, 'इस वर्षों में मैंने ये महसूस किया कि अपने सपनों को जीने के बहुत जल्दी हो गया, ये बीच में नहीं आना चाहिए। मेरे हिसाब से बहुत युवा होना, सबसे अच्छी चीज है।
मैं आशा करती हूं मैं नए टैलेंट को मौका देती रहूंगी और जो भी प्यार मुझे मिलेगा, उसे देश को वापस देना चाहूंगी। अवॉर्ड मिलने का ये समय बहुत परफेक्ट है, क्योंकि ये खबर मुझे तब मिली जब मेरे दोनों बच्चों जन्मदिन 2 दिन बाद ही है। इस अवार्ड के लिए बहुत धन्यवाद। इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्टन में एकता ने लिखा 'जय माता दी, जय बालाजी, जय हिंद।'
View this post on Instagram👍🏼JAI MATA DI JAI BALAJI JAI HIND!!! @pibindia #padmaawards2020
A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on
आपको बता दें कि एकता के अलावा बॉलीवुड के फिल्मकार करण जौहर ( Karan Johar ) , सिंगर सुरेश वाडेकर ( Suresh Wadekar ) , एक्ट्रेस कंगना रानोत ( Kangna Ranuat ) , अदनान सामी ( Adnan Sami ) को भी पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है।
Published on:
26 Jan 2020 02:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
