28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता कपूर बोलीं-आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना…

प्रसिद्ध फिल्म और टीवी शो निर्माता एकता कपूर का कहना है कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 21, 2019

Ekta kapoor

Ekta kapoor

प्रसिद्ध फिल्म और टीवी शो निर्माता एकता कपूर का कहना है कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं 2' में इसे ही दर्शाया गया है। हाल ही में सरोगेसी के जरिए मां बनीं एकता कपूर ने लेखिका और पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ अपने काम और व्यक्तिगत जीवन को संभालने और मां बनने के बाद आर बदलावों के बारे में बात की। एकता कपूर के साथ 'कहने को हमसफर हैं 2' के कलाकार अभिनेता रोनित रॉय और अभिनेत्री मोना सिंह भी मौजूद थे।

एकता ने कहा कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और इस शो में वही दशार्या गया है। इस सीजन में दिखाया जाएगा कि कैसे दिल जो चाहता था उसने वो हासिल किया, लेकिन क्या वे इससे खुश रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सीरीज नाजुक रूप से परिपक्व रिश्तों की जटिलताओं को बुनती है।

'कहने को हमसफर हैं 2' में प्यार और जिंदगी से परे एक दिलचस्प पहलू पेश किया गया है। एकता ने कहा कि महिलाएं इन पात्रों के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और सीरीज को देखने के लिए एप डाउनलोड कर रही हैं।