
akta kapoor naagin3
टीवी सीरीयल में धमाल मचाने वाला शो नागिन का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला हैं। हाल ही में सीरीयल का टीजर लांच हुआ है। बता दे सीरीयल की निर्माता एकता कपूर ने इस बात का खुलासा किया है कि इस बार सीरीयल में एक नहीं बल्कि २ नागिन होंगी। सीरीयल की टीजर सोशल मीडिया में लांच किया गया है।
नागिन के तीसरे पार्ट का टीजर काफी उत्सुकता पैदा करता है। टीजर में २ शख्स एक औरत को खीचते हुए लाते है और जमीन पर पटक देते हैं और तभी काफी सारे सांप उसके आस पास घूमने लगते हैं और वहीं से वो बन जाती है नागिन। टीजर में बहुत कुछ दिखा कर भी एकता ने काफी चीजों से दर्शकों को अनजान ही रखा हैं।
एकता ने अभी ये सस्पेन्स कायम ही रखा है कि सीरियल में ली़ड रोल में कौन है। अटकलों की मानें तो नागिन के किरदार में इस बार ये हैं मोहब्बतें की अनिता हसनंदानी और कूबूल है की एकट्रेस सुरभि ज्योति दिखने वाली हैं। इसके साथ ही शो में संजीदा शेख का नाम भी फाइनल होने की खबर आ रही है। इससे पहले नागिन के किरदार के लिए क्रिस्टल डिसूजा का नाम भी चर्चा में आया था। लेकिन बाद में ये तीन एक्ट्रेसेज के नाम पर मुहर लगी।
इस बार नागिन 3 में मोनी रॉय नहीं दिखेंगी बता दें कि जल्द ही मोनी, अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जिसके चलते वो इस शो को नहीं कर रही हैं। फिल्म का नाम है गोल्ड। चर्चा है कि अब मौनी फिल्मों से समय निकलनें पर ही वापस टीवी शो में एक्टिंग करेंगी।
Published on:
05 Jan 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
