
erica fernandes
टीवी शो 'किचन चैम्पियन' को आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है। इस शो में एक के बाद एक स्टार नजर आ रहा हैं। शो के आने वाले एपिसोड में एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की का रीमेक में नजर आ रही एरिका फर्नांडीस नजर आएंगी। शुभावी चौकसे के साथ एरिका जल्द ही इस शो में दिखेगी। हाल ही में दोनों की कई तस्वीरें सामने आई है। दर्शक इस एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित है।
शो 'किचन चैम्पियन' के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में एरिका और शुभावी के साथ ली गई एक सेल्फी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अर्जुन ने एरिका और शुभावी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि किचन चैम्पियन पर मुस्कुराते हुए चेहरे। आप लोग बहुत अच्छे है।
View this post on InstagramHappy faces on #kitchenchampion @shubhaavi @iam_ejf @colorstv .u guys were amazing.... #happyfaces
A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on
बता दें कि एकता के शो 'कसौटी जिंदगी' में एरिका, प्रेरणा का किरदार निभा रही है और शुभावी चौकसे उनकी सास के रोल में है। शो में शुभावी को प्रेरणा फूंटी आंख नहीं सुहाती है। वैसे प्रेरणा और मोहिनी भले ही एक दूसरे को पसंद ना करती हो लेकिन इस किरदार को अदा करने वाली एरिका फर्नांडीस और शुभावी चौकसे एक दूसरे की अच्छी दोस्त है।
Updated on:
26 Apr 2019 12:25 pm
Published on:
25 Apr 2019 01:27 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
