26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनस्क्रीन एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करती ये एक्ट्रेसेस, अब ‘किचन चैम्पियन’ में मचाएगी धमाल

शो 'किचन चैम्पियन' के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में एरिका और शुभावी के साथ ली गई एक सेल्फी को अपने सोशल...

2 min read
Google source verification
erica fernandes

erica fernandes

टीवी शो 'किचन चैम्पियन' को आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है। इस शो में एक के बाद एक स्टार नजर आ रहा हैं। शो के आने वाले एपिसोड में एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की का रीमेक में नजर आ रही एरिका फर्नांडीस नजर आएंगी। शुभावी चौकसे के साथ एरिका जल्द ही इस शो में दिखेगी। हाल ही में दोनों की कई तस्वीरें सामने आई है। दर्शक इस एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित है।

शो 'किचन चैम्पियन' के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में एरिका और शुभावी के साथ ली गई एक सेल्फी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अर्जुन ने एरिका और शुभावी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि किचन चैम्पियन पर मुस्कुराते हुए चेहरे। आप लोग बहुत अच्छे है।

बता दें कि एकता के शो 'कसौटी जिंदगी' में एरिका, प्रेरणा का किरदार निभा रही है और शुभावी चौकसे उनकी सास के रोल में है। शो में शुभावी को प्रेरणा फूंटी आंख नहीं सुहाती है। वैसे प्रेरणा और मोहिनी भले ही एक दूसरे को पसंद ना करती हो लेकिन इस किरदार को अदा करने वाली एरिका फर्नांडीस और शुभावी चौकसे एक दूसरे की अच्छी दोस्त है।