2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कसौटी जिंदगी के 2’ शो बंद होने पर झलका Erica Fernandes का दर्द, सभी लोग है हैरान!

एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी के 2' दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है 'कसौटी जिंदगी के 2' शो जल्‍द ही ऑफ एयर होनेवाला है

2 min read
Google source verification
Kasautii Zindagii Kay 2 off air

Kasautii Zindagii Kay 2 off air

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर चलने वाला एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी के 2' दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ था लेकिन अब फैंस के लिए काफी चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है कि अब यह शो जल्द ही बंद होने की कगार पर है। जिसका फैसला सुनाते हुए मेकर्स ने कहा है कि 'कसौटी जिंदगी के 2' शो जल्‍द ही ऑफ एयर होनेवाला है।

View this post on Instagram

👋🏼🙏🏻

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

बताया जा रहा है कि इस शो का बंद करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। जिसको लेकर मेकर्स भी परेशान थे। इस शो का आखिरी हिस्सा 3 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। इस शो के बंद होने से इससे जुड़े कलाकार काफी दुखी है। जिसमें Erica Fernandes और करण पटेल ने अपना आखिरी एपिसोड शूट करके अपना दर्द भी बंया किया है।

एरिका फर्नांडिस समेत सभी लोग है हैरान

मेकर्स ने 'कसौटी जिंदगी के 2' को अचानक बंद करने का फैसला सुनाकर सभी को हैरान कर दिया था। किसी को भी इस बात पर भरोसा नही हो रहा है ऐसे में Erica Fernandes का दर्द भी अब साफ देखने को मिल रहा है।

एरिका फर्नांडिस ने अभी हाल ही में कुछ तस्वीरें फोटोशूट कराई हैं। जिसमें उनके चेहरे पर छिपा दर्द साफ दिखाई दे रहा है। अब आप भी इन तस्वीरों को देखकर अनुमान लगा सकते है कि उन्हें इस शो के बंद होने का कितना अफसोस हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वयरल हो रही तस्वीरों में 'कसौटी जिंदगी के 2' की प्रेरणा यानि कि एरिका फर्नांडिस काफी खूबसूरत लग रही है। इस दौरान उन्होंने काले रंग के टैंक टॉप के साथ नीली जींस पहना हुआ है। एरिका फर्नांडिसी की तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे है और सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में कसौटी जिंदगी की 2 के लीड एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। पार्थ समथान के संक्रमित हो जाने के बाद इस शो से जुड़ी एरिका फर्नांडिस ने भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था। और इसी बात को लेकर खबरे उड़ रही थीं कि एक्ट्रेस भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।