
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है लोग उतनी ही तेजी इस महामारी से निपटने के लिए तरह तरह की सावधानियां बरतते हुए नजर आ रहे हैं। वही सरकार भी पूरी तरह से सतर्कता बरतते हुए कठोर से कठोर कदम उठा रही है। स्कूल, कॉलेज से लेकर फिल्मों की शूटिंग तक को बदं करने के आदेश जारी कर दिए गए है। भीड़ भरे माहौल को कम करने के लिये बाजारों को भी बंद करा दिया गया है। भारत में इस महामारी की चपेट में अब तक130 से ज्यादा लोग आ चुके हैं।
अब तो बॉलीवुड के सेलेब्स भी लोगों को जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया के जरिए तरह तरह के संदेश भी देते दिख रहे है लेकिन वही एक एक्ट्रेस को कोरोना के उपर अपनी बात रखना भारी पड़ गया।
छोटे पर्दे की नजर आने वाली अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने कोरोना वायरस को ऐसा ट्वीट कर दिया कि तुरंत ही यूजर्स के ट्रेल का शिकार हो गई। लगातार मिल रहे कमेंट्स के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होनें अपने पोस्ट के तुरत डिलिट करके माफी मांगी।
दरअसल कोरोना वायरस के चलते सरकारों ने भीड वाली जगहों को खाली करने के आदेश दिए हैं। जिसके चलते अब शहरों की सड़कों में, ऑफिस और कारखानों में अब कम से कम लोग ही नज़र आ रहे हैं। मुंबई के ऐसे खाली माहौल को देखते हुए टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयक करते हुए लिखा, 'मुंबई में बहुत कम ट्रैफिक के साथ, कोरोना वायरस मेट्रो, पुलों और चिकनी सड़कों को जल्दी से पूरा करने के लिए एक अवसर की तरह लगता है।'
फिर क्या था दिव्यांका त्रिपाठी के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। आखिरकार दिव्या को इस गलती की माफी तक मांगनी पड़ी।
Updated on:
18 Mar 2020 02:24 pm
Published on:
18 Mar 2020 02:23 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
